ममता की हत्या वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का पलटवार, कहा ये सहानुभूति के जरिए वोट पाने की कोशिश

पश्चिम बंगाल में चुनावी समय नजदीक आते ही वहां बयानबाजी के दौर की शुरुआत हो गई है और बीजेपी की कोशिश है कि इस बार बंगाल में भगवा रंग लहराया जाए।

0
408

पश्चिम बंगाल में चुनाव के समय नज़दीक आते ही बीजेपी और वहां की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बीच बयान बाज़ी अपने चरम पर है। इसी कड़ी में बीजेपी के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य सरकार के रवैए से राज्य की जनता ट्रस्ट हो चुकी है जिसके कारण अब जनता का सहयोग राज्य सरकार को नहीं मिल रहा है और इसीलिए सहानुभूति बटोरने के लिए राज्य सरकार कुछ भी बोलने को मजबूर हो गई है।

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर बात करते हुए कहा कि आज अचानक से ममता बनर्जी जेल जाने की बात कर रही है क्यूंकि उन्हें इस बात का एहसास है कि इस चुनाव में बंगाल की जनता उन्हें नकार देगी और विधान सभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी का जेल जाना तय हैं।

मीडिया समूह से बात करते हुए दिलीप घोष ने आगे कहा कि राज्य के सत्ताधारी पार्टी के नेता कह रहे है कि कुछ लोग ममता बनर्जी की हत्या कि साचिश रच रहे हैं, किन्तु कोई ऐसा अपराध क्यूं करेगा? तृणमूल कांग्रेस के नेता राज्य की जनता का सहानुभूति वोट पाने की जुगत में है इसलिए वो लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे है।

दरअसल ममता सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा था कि यदि भाजपा विधानसभा चुनाव में नहीं जीती, तो ममता बनर्जी की हत्या करा सकती है। घोष ने इसी बयान पर पलटवार करते हुए यह बात कही है।

आपको बता दें कि बंगाल के विधानसभा चुनाव में कुछ महीने शेष हैं और भाजपा ने ममता बनर्जी को घेरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में दक्षिण बंगाल की दो दिवसीय यात्रा की थी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भगवा पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग की शुरुआत भी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here