अखिलेश यादव पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा, “वैज्ञानिकों से मांगे माफी”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगाएंगे,अब इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि सपा के मुखिया को वैज्ञानिकों से माफी मांगने चाहिए।

0
370

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब से मुख्यमंत्री पद से हटे हैं। तब से उनके मन काफी व्याकुल है, लगातार में कुछ ऐसे बयान देते रहते हैं जो ना तो उनके स्वभाव के अनुकूल हैं अपितु सरकार के खिलाफ भी हैं। जब पूरा देश कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रहा है, ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वे भारत में कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी उसको नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा, “यह वैक्सीन बीजेपी वालों का है, मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं? 2022 में जब हमारी सरकार बनेगी तो सबको फ्री कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगाएंगे।”

उनके इस बयान पर चारों तरफ विवाद छिड़ चुका है भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कहना है, “विश्व के नामचीन वैज्ञानिक और चिकित्सक वैश्विक महामारी को परास्त करने में लगे हैं। दवाओं पर शोध हो रहा है जबकि वैक्सीन भी तैयार कर ली गई है। ऐसे में अखिलेश यादव बयान दे रहे हैं कि मैं बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा…उनको ऐसे बयान के लिए वैज्ञानिकों से माफी मांगी चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here