भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है, “जो चेहरा दंगा और खून खराबा चाहता था और किसानों से बात नहीं होने देना चाहता था, वह बेनकाब हो चुका है। अटल जी के जन्मदिन के मौके पर जिस तरह से हमला कराया गया, उससे यही लग रहा है कि पंजाब पुलिस कांग्रेस के हाथों में खेल रही है।” पंजाब भारतीय जनता प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा,”कांग्रेस हमेशा से ही टुकड़ों की राजनीति करती रही है,पहले पंडित नेहरू ने प्रधानमंत्री बनने के लिए खून बहाया,फिर 1984 में खून बहाया गया और अब फिर लाशों के ढेर लगाने की बात कही जा रही है। इसे लेकर आ भारतीय जनता पार्टी मुहिम चलाएगी और कांग्रेस का चेहरा जनता के सामने रखेगी।”
पंजाब भाजपा प्रभारी ने बताया,”एक सर्वे के अनुसार पंजाब का 78% किसान पंजाब से बाहर अपनी फसल बेचना चाहता है लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं और देश के खिलाफ काम कर रहे हैं। इसीलिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को चोटिल किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने गरीबी हटाओ का नारा देकर जनता को मूर्ख बनाया है। इनके गलत राशन कार्ड, स्टूडेंट स्कॉलरशिप इत्यादि हमने मामले पकड़े हैं, जिसमें कांग्रेस ने गलत ढंग से अपने लोगों को फायदा पहुंचाया है। “