भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का बड़ा बयान, जरूरत पड़ी तो प्रदेश में वीफ भी वैन होगा और धर्मांतरण भी

गौ हत्या को बैन करने के सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है उत्तर प्रदेश का सेंटिमेंट है कि वहाँ गोहत्या नहीं हो, तो हमने वहाँ प्रतिबंधित कर दिया। ज़रूरत पड़ी तो बंगाल में भी बंद कर देंगे। मैं इस बात को खुलकर कह रहा हूँ, यहाँ के लोग जो चाहेंगे वही होगा।

0
294
चित्र साभार: ट्विटर @DilipGhoshBJP

पश्चिम बंगाल में चुनाव केवल एक राजनीतिक चुनाव नहीं रह गया है बल्कि एक परिवर्तन की यात्रा कर रख पश्चिम बंगाल से होकर गुजर रहा है उस पर इस समय पूरे देश और दुनिया की मीडिया की नजरें हैं। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार अपनी ताकत झोंक चुकी है। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कि पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव कितना महत्वपूर्ण है? पश्चिम बंगाल तथा भारत के अन्य राज्यों में एक बड़ा मुद्दा है गौ हत्या और वीफ का… पश्चिम बंगाल में वीफ बैन होगा या नहीं इस सवाल के जवाब में दिलीप घोष का कहना है कि उत्तर प्रदेश का सेंटीमेंट है कि वहां गौ हत्या नहीं हो…. तो हमने वहां गौ हत्या को प्रतिबंधित कर दिया है। जरूरत पड़ी तो पश्चिम बंगाल में भी बंद कर देंगे। हम इस बात को खुलकर कह रहे हैं कि यहां के लोग जो चाहेंगे वही होगा।

दिलीप घोष कहते हैं, ”यहाँ दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा बंद की जाती है और हम इसे सुधारेंगे। हम लोकतंत्र की बात करेंगे और बहुसंख्यक आबादी की भावनाओं का ख़्याल नहीं रखेंगे, ऐसा नहीं हो सकता है। यहाँ बाक़ी लोगों को समझौता करना चाहिए। उन्हें घुलना मिलना चाहिए। 22 मुस्लिम देशों में गोहत्या बैन है तो यहाँ के मुसलमान प्रतिबंध के साथ नहीं रह सकते हैं?”

दिलीप घोष से जब यह सवाल किया गया कि आप धर्मांतरण पर कोई कानून बनाएंगे तो उनका कहना था”अगर धर्मांतरण के कारण यहाँ की जनसांख्यिकी बदल जाएगी और देश में फिर से विभाजन की आवाज़ उठेगी, तो हम हाथ पर हाथ रखकर बैठे नहीं रह सकते। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here