देश भर में इस समय नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। इस समय लगभग हर राज्य में CAA को लेकर भारी विरोध देखने को मिल रहा है। हालांकि मोदी सरकार अपने तरीकों से लोगों को इस बिल के फायदे समझाने में लगी है। इसी कड़ी में अब भारतीय जनता पार्टी ने बड़े पैमाने पर कैंपेन चलाने की योजना बनाई है। इस कैम्पेन के जरिये मोदी सरकार लोगों को नागरिकता कानून और एनआरसी का असल मतलब समझाएगी। पिछले कुछ दिनों से भाजपा लगातार यही कहती आ रही है कि लोगों को विपक्ष गुमराह कर रहा है।
वहीं इस कैम्पेन के साथ पार्टी विपक्ष की भ्रम और झूठ की राजनीति का जवाब देने के लिए 10 दिनों का एक विशेष अभियान चलाएगी और तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क करेगी। भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने संवाददाताओं के साथ दिए साक्षात्कार में कहा ‘भाजपा का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए अनेक लोगों को नई आशा, विश्वास, सुरक्षा, आस्था, गरिमापूर्ण जीवन देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। हमारी पार्टी ने तय किया है कि आने वाले 10 दिनों में एक विशेष अभियान चलाकर घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क करेंगे। साथ ही हर जिले में 250 प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएंगी।