बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के अनुरूप आ चुके हैं और अब भारतीय जनता पार्टी का अगला निशाना है। पश्चिम बंगाल और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का सीधा मुकाबला ममता बनर्जी की सरकार से होने वाला है। जो लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या का कारण भी है। गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की विजय को सुनिश्चित करने के लिए कुछ समय पहले तक पश्चिम बंगाल में थे और वहां के लोगों से जमीनी स्तर पर बातचीत कर रहे थे।वहीं अब दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को अपनी जमीनी हकीकत नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “देखिए!.. असर तो हुआ है पहले पूरे बंगाल के अंदर फोटो लगते थे ममता की जी के नमाज पढ़ते हुए, अब तो वह जय श्री राम बोलने लग गई है !..अब तो दुर्गा जी के श्लोक बोलने लग गई हैं !. बंगाल के नेता है एक नेता मंच पर जय श्रीराम के नारे बोल रहे हैं तो असर तो हो रहा है !..नहीं तो पहले इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह ही निकलता था!.. ”
कैलाश विजयवर्गीय ने इंडिया टीवी को बताया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के बढ़ते काम को देखते हुए ममता बनर्जी की पार्टी हिंसक हो गई है। उन्होंने कहा, “केंद्र की योजनाएं आम जनता तक नहीं पहुंच पा रही हैं। उसमें भी कमीशन लिया जा रहा है। लोगों में ममता जी के प्रति बहुत आक्रोश है। इसीलिए भाजपा का काम बढ़ रहा है और जैसे काम बढ़ रहा है, वैसे ममता जी की पार्टी हिंसक होती जा रही है। अब तक हमारे सवा सौ कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। कल भी हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या हुई। इसीलिए कल प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। जनता इसे कभी पसंद नहीं करती प्रधानमंत्री जी ने साफ शब्दों में कहा है कि दीवारों पर लिखा हुआ है कि इस तरह की राजनीति जनता पसंद नहीं करेगी।”
Image Source: Tweeted by @KailashOnline