बीजेपी सांसद के फिर बिगड़े बोल, कहा ‘गांधी का सत्याग्रह ड्रामा था’

0
372

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े (Anant Hegde) अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अनंत हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। कार्यक्रम को संबोधिकत करते हुए अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी पर निशाना साधा और कहा गांधी ने जिस स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया, वह वास्तविक आंदोलन नहीं ड्रामा था। हेगड़े के इस बयान के बाद राजनैतिक माहौल एक बार फिर पूरी तरह से गर्मा गया है। इस बयान के बाद विपक्ष भाजपा सरकार को पूरी तरह से बैकफुट पर लाने की कोशिश कर रहा है।

इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने हेगड़े (Anant Hegde) के इस बयान पर उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है। साथ ही पार्टी ने इस बयान पर पूरी तरह से असहमती जताई है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक हेगड़े ने अपने बयान में कहा अंग्रेजों ने आजादी दी थी। इतिहास पढ़ने पर मेरा खून खौल उठता है। ऐसे लोग भी हमारे देश में महात्मा बन जाते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी हेगड़े अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि बेंगलुरु को हिंदुत्व की राजधानी बन जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here