दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही अयोध्या के दौरे पर जाने वाले हैं। हनुमानगढ़ी में स्थित भगवान हनुमान और भगवान श्री राम के दर्शन भी अरविंद केजरीवाल इस दौरान करेंगे। लेकिन उनके इस दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री मोहसिन रजा ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की जगह पर अस्पताल बनाने की राय दी थी, अब जबकि उत्तर प्रदेश आ रहे हैं तो उन्हें अयोध्या में एक बेहतरीन अस्पताल बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए। मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अयोध्या में श्रीराम के भव्य राम मंदिर के विरोध में हमेशा खड़े रहने वाले आज उनके द्वार आ रहे हैं तो उनका स्वागत है…बेहतर होगा वो अपनी गलतियों का प्राश्चित करें।
पहले अरविंद केजरीवाल की राय थी कि अयोध्या में राम मंदिर की जगह पर अस्पताल बने, तो मैं चाहूंगा कि अब वो अयोध्या में कहीं भी एक भव्य अस्पताल बनाने की घोषणा कर दें: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा https://t.co/oKChoaNvNM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2021
भगवान श्री राम के भक्त हो चुके हैं अरविंद केजरीवाल
एक बार दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद को भगवान श्री राम और हनुमान जी का भक्त बताते हुए कहा था कि मैं व्यक्तिगत तौर पर हनुमान जी का भक्त हूं। हनुमान जी रामचंद्र जी के भक्त हैं तो उस नाते मैं हनुमान जी और श्रीरामचंद्र जी, दोनों का भक्त हुआ। प्रभु श्रीराम अयोध्या के राजा थे। उनके शासनकाल में… कहते हैं कि सबकुछ बहुत अच्छा था। सब लोग सुखी थी। किसी को किसी प्रकार का दुख नहीं था। हर प्रकार की सुविधा थी। उसे ‘राम राज्य’ कहा गया। ‘राम राज्य’ एक अवधारणा है। रामचंद्र जी भगवान थे, हम उनके सामने एक तुच्छ प्राणी हैं। हम तो तुलना भी नहीं कर सकते लेकिन उनसे प्रेरणा लेकर हम अगर उनके ‘राम राज्य’ की अवधारणा के रास्ते पर चलकर एक सार्थक कोशिश भी कर सकें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा।
इन बिंदुओं को बताया था रामराज्य का आधार
- सबको को भरपेट खाना
- बच्चों को अच्छी शिक्षा
- सभी को बेहतर इलाज
- 24×7 मुफ्त बिजली
- सभी को मुफ्त पानी
- सभी को रोजगार
- बेघरों को मकान
- महिलाओं को सुरक्षा
- बुजर्गों को सम्मान
- सभी को समान अधिकार