बीजेपी नेता का बड़ा बयान, “पश्चिम बंगाल में सरकार बनी तो बनाएंगे लव जिहाद पर कानून”

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कहा है, "यदि बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां पर भी धर्म स्वतंत्र विधेयक लाया जाएगा तथा लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाएगा।"

0
279
चित्र साभार: ट्विटर @drnarottammishra

लव जिहाद को लेकर सियासत तेज हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में चुनाव आने वाले हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा है कि यदि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो यहां पर भी धर्म स्वतंत्र कानून लाया जाएगा तथा लव जिहाद को रोकने की पूरी कोशिश की जाएगी। हम आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी ने नरोत्तम मिश्रा को बंगाल में 48 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है और वह शिल्पांचल में लगातार रेलिया कर रहे हैं और ममता बनर्जी पर लगातार निशानो साध रहे हैं।

हम आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी शासित प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया गया है। गृह मंत्री ने कहा, ” बंगाल में बीजेपी की रैलियों और जनसभाओं में नौजवानों की आंखों में जिस तरह का जोश और उमंग दिखाई दे रही है वह परिवर्तन का स्पष्ट संकेत है। यहां बीजेपी की सरकार बनना तय है। ” उन्होंने कहा, “बंगाल में आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है.. फैक्ट्री अब बंद पड़ी है,श्रमिकों का पलायन बढ़ रहा है, लेकिन ममता दीदी और उनके भाई भतीजे इससे बेपरवाह होकर माफियाओं के सरदार बने बैठे हैं। पश्चिम बंगाल में अब आतंक और शोषण का राज खत्म होने वाला है। गरीबों की बात करने वाले वामपंथी और टीएमसी नेता खुद अमीर हो गए लेकिन गरीब जनता को वहीं के वहीं छोड़ दिया।”

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है, ” ममता सरकार केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है। राष्ट्रहित के हर काम का विरोध करने वाला टुकड़े टुकड़े गैंग देश में जनता को गुमराह करके भ्रम फैलाने का काम करता है। राहुल गांधी,अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी जैसे नेता ही इस गैंग के सबसे बड़े समर्थक हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के राज में हम इस गेम के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे। बंगाल की जनता भी अब ममता सरकार के कुशासन के खिलाफ सड़क पर उतरने लगी है। देखते जाइए विधानसभा चुनाव में इस बार ममता दीदी कि तृणमूल कांग्रेस तिनके की तरह उड़ जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here