भाजपा नेता ने कहा, राहुल गांधी को कराना चाहिए अपना दिमागी इलाज, मोदी पर राहुल की टिप्पणी से खड़ा हुआ विवाद

मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी से पूरी भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतर चुकी है। भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी को आगरा में अपना इलाज कराना चाहिए।

0
395

राहुल गांधी भारत-चीन सीमा विवाद पर केंद्र की मोदी सरकार को लगातार घेरते जा रहे हैं इसी कड़ी में आज राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी को कायर कहा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पीएम को छोड़कर हर कोई भारतीय सेना की ताकत और बहादुरी पर विश्वास करता है जिनकी कायरता के कारण चीन ने हमारी जमीन ले ली। जिसका यह झूठ यह सुनिश्चित करेगा कि वे इसे देखेंगे। ”

इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा, ” एक समय पर सेना को हथियार उठाने के लिए दिल्ली से आदेश लेना पड़ता था। क्योंकि परिवार देश की सरकार चलाता था। मनमोहन सिंह ने कुछ नहीं किया। “उन्होंने कहा, “आज सेना में इतनी ताकत है कि सेना जवाब देने में सक्षम है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को सक्षम बना दिया है। ”

प्रवेश वर्मा ने कहा, ” राहुल गांधी को आगरा जाकर अपना प्रवेश कराना चाहिए। क्योंकि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति ऐसा काम नहीं करेगा। केवल मानसिक रूप से खाली और मंदबुद्धि व्यक्ति ही ऐसी चीजें कर सकता है इसीलिए उन्हें इलाज की जरूरत है। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here