शाहीन बाग प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- ये सीएए का नहीं, नरेंद्र मोदी का विरोध है

0
339

नागरिकता संसोधन कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 40 दिनों से चल रहें विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहें लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शाहीन बाग में भारत को तोड़ने वाले लोग बैठे हैं। साथ ही उन्होनें प्रदर्शन कर रहे लोगों की तुलना टुकड़े-टुकड़े गैंग से कर डाली है। रविशंकर प्रसाद ने ये बयान प्रेस कॉनफ्रेंस के जरिए दिया है।

केंदीय मंत्री (Ravi Shankar Prasad) ने अपने बयान में कहा हमने बार-बार बताया है कि नागरिकता संशोधन एक्ट से किसी की नागरिकता नहीं छीनेगी. इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत से जीना चाहता है। ये विरोध सीएए का विरोध नहीं है, ये नरेन्द्र मोदी जी का विरोध है। ये सिर्फ दिल्ली के एक मुहल्ले तक सीमित नहीं है। बल्कि एक विचार है जहां संविधान का कवर है लेकिन भारत को तोड़ने का मंच दिया जाता है। उन्होंने कहा राहुल गांधी, केजरीवाल खामोश हैं लेकिन उनके लोग खूब बोल रहे हैं। मनीष सिसोदिया बोलते हैं हम शाहीन बाग के साथ हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर वहां जाकर क्या-क्या बोले हैं वो आप जानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here