गोआ | कांग्रेस ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा में जानबूझकर देरी की है। कांग्रेस की तरफ से ये दावा गोआ प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चूडांकर द्वारा किया गया है। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर लॉकडाउन पहले ही लागू कर दिया गया होता तो देश में वर्तमान स्थिति जैसे हालात नहीं होते।
Delay in lockdown decision by @narendramodi to facilitate toppling of @OfficeOfKNath Govt. in Madhya Pradesh exploded #CoronaVirus in India. @BJP4India is responsible for rising graph of #Covid19India. @INCMP @jitupatwari#CoronavirusOutbreakindia#BJPeeGreed4Power pic.twitter.com/8MCm0drKEL
— Girish Chodankar (@girishgoa) April 18, 2020
चूडांकर ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा की, “मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा में देरी से भारत में कोरोना वायरस की स्थिति भयावह हो गई। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए बीजेपी जिम्मेदार है।”
आपको बता दें कि कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के इस्तीफा देने से अपनी सरकार के अल्पमत में आने के कारण कमलनाथ ने 20 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था। कमलनाथ के इस्तीफे के बाद राज्य में बहुमत वाली पार्टी बीजेपी के विधायक दल ने शिवराज सिंह चौहान को अपना नेता चुना। 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाये गए।
Image Source: Tweeted by @INCGoa