पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत से भाजपा हुई गदगद, 16 जुलाई से शुरू होगा मिशन 2022

पंचायत चुनावों में एकतरफा विजय प्राप्त करने के बाद भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को जीतने की ओर अपना कदम बढ़ाने वाली है। इसी श्रृंखला में 16 जुलाई को पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक होगी।

0
538

पंचायत चुनावों में एकतरफा विजय प्राप्त करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी 16 जुलाई से मिशन 2022 की तैयारी में लग जाएगी। 16 जुलाई की इस मीटिंग में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे और किस तरह से प्रदेश में दोबारा विजय प्राप्त की जा सके इस मुद्दे पर चर्चा होगी। प्रदेश के पदाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यालय से इस बैठक से जुड़ेंगे। इस बैठक का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा किया जाएगा।इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी एक मीटिंग होगी जिसकी तारीख 15 जुलाई तय की गई है। प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन पहले से ही केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने में लगे हैं। इस बैठक के बाद मिशन मोड में यह काम बूथ स्तर तक होगा। पार्टी की बूथ कमेटी तक के एक-एक सदस्य इस अभियान से जुड़ेंगे।

राज्यों में प्रवास कार्यक्रम के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब लखनऊ आए थे तो उन्होंने पार्टी के संगठन को बूथ स्तर से भी नीचे पन्ना समिति तक ले जाने का आह्वान किया था। विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस अभियान को भी पार्टी इस मामले पर ढंग से विचार करेगी। हर बूथ की मतदाता सूची के एक-एक पन्ने में जितने भी मतदाता हैं पन्ना समिति के पदाधिकारी उनसे नियमित संपर्क व संवाद स्थापित करते रहेंगे। जिससे भारतीय जनता पार्टी के वोटर्स किसी भी प्रकार से दूसरी पार्टियों के संपर्क में न जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here