आने वाले समय में पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए तैयार कर रही है। कुछ पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में भाजपा की ओर से एक ऐसे प्रत्याशी का चयन किया गया है तो निश्चित रूप से स्वागत योग्य है। भाजपा ने 32 साल की कलिता को पूर्व बर्द्धमान की आउसग्राम विधानसभा सीट से टिकट दिया है। बताया जा रहा है कि वह दूसरे के घरों में झाड़ू पहुंचा तथा बर्तन मांज कर अपनी जीविका चलाती हैं। इस काम के लिए उन्हें हर महीने 2500 रूपये मिलते हैं। चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने इस समय डेढ़ महीने की छुट्टी ली है। इस समय भी सभी लोगों के घरों में जाकर अपना प्रचार कर रही हैं।
एक झोंपड़ी में रहने वाली कलिता माझी ने कहा,”मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे यह अवसर मिलेगा, अब मैं चुनाव अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और जहां मैं काम करती हूं वहां के मालिकों मे मुझे बताया है कि प्रचार करो और विजयी हों।”कलिता का मानना है कि नौकरानी होने से उन्हें आम आदमी के मुद्दों और गरीब परिवारों की दुर्दशा को समझने में मदद मिली है। अगर वह जीत जाती हैं तो उनके परिवार और पड़ोसियों को उम्मीद है कि कलिता विकास की शुरुआत करेंगी। कलिता का बेटा आठवीं कक्षा में पढ़ता है और उनके पति प्लंबरिंग का काम करते हैं। कलिता अपने गांव में अस्पताल बनवाने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रही हैं इसके अलावा भी अपने इलाके में और भी विकास कार्य कराना चाहती हैं।