केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा, “ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली सरकार भ्रम फैला रही है”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों का भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब देते हुए कहा कि ऑक्सीजन स्टोरोज पर दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं किया।

0
423

दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोप दिल्ली सरकार पर ही उल्टे पड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा है कि ऑक्सीजन स्टोरेज को लेकर दिल्ली सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के काम करने का तरीका बहुत अनूठा है। पहले हाहाकार मचाया, लेकिन व्यवस्था कुछ नहीं की। पहले ऑक्सीजन की मांग की, दूसरे राज्यों पर भी आरोप लगाए। जब ऑक्सीजन दी गई, तो आपने हाथ खड़े कर दिए कि हमारे पास स्टोर करने की जगह नहीं है। 9 मई को दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की 74 एमटी वापस कर दी । सरकार ऑक्सीजन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है।

पात्रा ने केरजीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार की ऑक्सीजन स्टोरेज नहीं करने की वजह से जयपुर गोल्डन अस्पताल और बत्रा अस्पताल में 20 और 13 मरीजों की जान चली गई । दोनों अस्पताल प्रबंधनों से सरकार से ऑक्सीजन की मांग की, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया। यह किसी अपराध से कम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here