फायरिंग में हुई मौत तो लाश को लगाया ठिकाने, ताकि जश्न में ना पड़े ख़लल

0
304
प्रतीकात्मक चित्र

मानवता को शर्मशार करने वाली ये घटना बिहार के हाज़ीपुर की है। यहाँ पर एक शादी के जश्न के दौरान हुई फायरिंग में विडियोग्राफर के सीने में गोली जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। लेकिन वहाँ जश्न मना रहे लोगों ने उसकी लाश को ले जाकर कहीं सुनसान जग़ह पर छोड़ दिया ताकि, उनके कार्यक्रम में कोई ख़लल ना पड़े।

बाद में पुलिस ने जब वीडियोग्राफर की लाश बरामद की तब सारे मामले से पर्दा उठ सका। पुलिस के मुताबिक, बिदुपुर थाना क्षेत्र के चादी गांव में बासकित सिंह के यहां बारात आई थी। जयमाला के दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान ही कैमरामैन मनोज साह उर्फ बिट्टू साह को गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जश्न में खलल ना पड़े इसके लिए घरवालों ने मृतक को एक कार में डाल 20 किलोमीटर दूर बिद्दूपुर थाने के पकौली में सुनसान जगह पर ले जाकर छोड़ दिया। पुलिस को वारदात की ख़बर रात में ही मिल गयी थी। लेकिन घर वालो से पूछताछ करने पर उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर दिया। लेकिन पुलिस ने बाद में मशक्क़त कर के लाश ढूँढ निकाला। लाश मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

वीडियोग्राफर के कैमरे में भी ये पूरी वारदात कैद हो गई थी। इसमें एक शख्स अपनी राइफल लोड करता दिख रहा है। कारतूस लोड करते ही राइफल से फायर हो जाता है और शादी का वीडियो शूट कर रहे वीडीयो ग्राफर के सीने में गोली जा लगती है। राइफल की आवाज और जमीन पर छटपटाते शख्स को देख जश्न में अचानक सन्नाटा छा जाता है। इसी बीच फायर करने वाला शख्स अपनी राइफल पास खड़े एक आदमी को थमा अलग हट जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here