बिहार चुनाव में सक्रिय हुए जेपी नड्डा, जनप्रतिनिधियों से लेंगे जमीनी हकीकत का जायजा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अब भाजपा फुल एलर्ट पर आ गयी है। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राज्य के राजयसभा और लोकसभा सांसदों से बिहार के मन की बात जानने की कोशिश कर रहे हैं।

0
610

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 निकट आ चुका है। सत्ता में बैठी पार्टियां पूरी ताकत के साथ प्रचार में लगी हैं। वहीं विपक्षी पार्टियों के नेता भी सक्रिय हो गए हैं। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपना पूरा ध्यान बिहार पर केंद्रित कर लिया है। 29 अगस्त 2020 को भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा बिहार के सांसदों से वर्चुअल मीटिंग करेंगे, और जमीनी हकीकत जानने का प्रयास करेंगे। पहले जगत प्रकाश नड्डा बिहार आने वाले थे, 30 अगस्त 2020 को वे पटना के किसी बूथ पर पीएम के मन की बात सुनने वाले थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण उनका ये कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब 6 सितम्बर के आस-पास भाजपा अध्यक्ष कभी भी बिहार आकर बिहार चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

बिहार में आने से पहले ही भाजपा अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हो चुके हैं। यह बहुत कम देखने को मिला है कि किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य समिति की बैठक में शामिल हो। बिहार चुनाव को देखते हुए भाजपा अब परंपरा से हटकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अपने अध्यक्ष को शामिल कर चुकी है। इस कड़ी में 19 अगस्त को भाजपा अध्यक्ष बिहार के सांसदों से बात करेंगे। मोदी सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरीराज सिंह, आरके सिंह नित्यानंद राय व अश्विनी चौबे के साथ बिहार के सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से इस मीटिंग में बात की जाएगी। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दिग्गज नेता भूपेंद्र यादव भी सितंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव में सक्रिय हो जाएंगे।

Image Source: Tweeted by @JPNadda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here