दिल्ली और महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश आने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किए नए निर्देश

दिल्ली और महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए योगी सरकार ने नए निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वालों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाए।

0
555
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

देश में एक तरफ कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन का प्रोग्राम भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है। लेकिन जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस समय थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे लिए संकट ला सकती है। इसीलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिल्ली तथा महाराष्ट्र से यूपी में आने वाले लोगों के लिए नए नियम बना दिए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाए। स्थानीय प्रशासन फल मण्डी, सब्जी मण्डी सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्र न होने देने के लिए प्रभावी कार्रवाई करे।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश मंगलवार को टीम-9 की बैठक में दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से प्रत्येक जिले में प्रतिदिन कम से कम 100 वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद स्थापित किया जाए। वरिष्ठ नागरिकों को दवा आदि की उपलब्धता के लिए आशा वर्कर का सहयोग भी लिया जाए। वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष एम्बुलेंस सेवा संचालित करने के सम्बन्ध में भी विचार किया जाये। आकाशीय बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अलर्ट सिस्टम विकसित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here