हरियाणा में बनेगा 5 एकड़ में भारत माता का मंदिर, सीएम ने किया ऐलान, हुए ट्रोल

0
286

भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा की खट्टर सरकार ने कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ की जमीन में भारत माता का मंदिर बनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र को धर्म और सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र बताते हुए सरकार यहां आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं देने के लिए आधारभूत संरचना का विकास करेगी।

दरअसल, कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2019 के संबंध में प्रेसवार्ता के दौरान खट्टर ने ये बात कही। वहीं मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि कुरुक्षेत्र को प्रमुख पर्यटन स्थल और लोगों के बीच धार्मिक विश्वास के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार नई नीति बना रही है जिसके तहत विभिन्न राज्यों को 1,500 से 2,000 वर्ग मीटर जमीन रियायती दर पर आवंटित की जाएगी ताकि वे वहां जाने वाले यात्रियों के लिए ‘भवनों’ का निर्माण कर सके।

हालांकि सीएम के इस ऐलान के बाद से वो ट्रोलर के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया में कई यूजर्स ने सीएम के फैसले पर सवाल भी उठाये। साथ ही कुछ ने कहा कि अच्छा होता सरकार हॉस्पिटल या कॉलेज खुलवाती।

एक यूजर ने लिखा हैं, ‘प्रदेश में भारत माता मंदिर पहले से ही था।’ वही एक ने खट्टर सरकार पर तंज कसते हुए लिखा ‘इसके बजाय भारत माता की एक छोटी सी मूर्ति सरकारी कॉलेज खोलकर उसमें स्थापित करें। बाकी बची धनराशि को विश्व स्तर की रिसर्च लैब बनाने में खर्च करें। वहीँ एक यूजर लिखते हैं, ‘ये भारत मंदिर का निर्माण सदियों से करते आ रहे हैं।’

एक यूज़र ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘अच्छा है। ये गरीबी मिटा देगा। रोजगार पैदा होगा। प्रदूषण की समस्या का निदान हो जाएगा। डूबती हुई अर्थव्यवस्था को बी बचाया जा सकेगा।’ देवेश सिंह लिखते हैं, ‘अभी मंदिर बनाने का काम भी शुरू नहीं हुआ और योगी नाम बदलने की सलाह भी दे डाली।’

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत 23 नवंबर को हुई और यह 10 दिसंबर तक चलेगा।

Image Source: Tweeted by @cmohry

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here