क्या आप जानते हैं आईपीएल में सर्वाधिक मैच जीतने वाली टीम के बारे में, जानिए किस स्थान पर है महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीम

IPL 2021 के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन यूएई में 17 सितंबर से किया जाएगा और इसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है और रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने पांच बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

0
790

भारत और पूरी दुनिया में IPL के दीवानों की भरमार है। लगभग हर एक युवा व्यक्ति IPL जरूर देखते हैं। आप लोग भी आईपीएल जरूर देखते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में खेलने वाली वह कौन सी टीम है जिसने इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे ज्यादा मैच जीते हैं? जी हां मुंबई इंडियंस ऐसी टीम है, जिसके नाम में इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा आईपीएल इतिहास में मुंबई की टीम ने सबसे ज्यादा मैच भी खेले हैं और सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भी ये टीम पहले नंबर पर है। साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब से लेकर अब तक मुंबई की टीम ने कुल 210 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम ने 122 मैच जीतने में सफल रही है।

आप सभी जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। यह टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन बार चैंपियन बनी है। इस टीम ने अब तक कुल 186 मैच खेले हैं जिसमें इसे 111 मैचों में जीत मिली है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 199 मैच खेले हैं और 100 मैचों में जीत दर्ज करने के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

आइए जानते हैं आईपीएल में अब तक किस टीम ने जीते हैं कितने मैच

  • MI – 122 (210 मैच)
  • CSK – 111 (186 मैच)
  • KKR – 100 (199 मैच)
  • RCB – 94 (203 मैच)
  • DC – 89 (202 मैच)
  • PK – 88 (198 मैच)
  • RR – 82 (168 मैच)
  • SRH – 66 (131 मैच)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here