BCCI ने क्रिकेट फैंस को दिया खास तोहफा, DD स्पोर्ट्स पर किया जाएगा इन रोमांचक मुकाबलों का प्रसारण

0
662

इस समय पूरा विश्व कोरोना की चपेट में है। भारत में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है। हालांकि देश भर में 14 अप्रैल का लॉकडाउन घोषित है। आम जनजीवन के अलावा कोरोना का असर खेल जगत पर भी पड़ा है। इस बीमारी के चलते ओलंपिक, आईपीएल और कई बड़े टूर्नामेंट्स को स्थगित करना पड़ा है। जिन खेलों के स्थगित होने से फैंस काफी हताश है उसमें क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट्स शामिल है। इसी को देखते हुए बीसीसीआइ और भारत सरकार ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा फैसला किया है।

दरअसल बीसीसीआई और केंद्र सरकार ने पुराने कुछ मैचों की हाईलाइट्स दिखाने का फैसला किया है। इन मुकाबलों का चयन दर्शकों से मिले रिस्पांस को देखते हुए किया है। इन मुकाबलों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। खास बात ये है कि डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित होने वाले ज्यादातर मुकाबले टीम इंडिया के होंगे जिन्हें 2000 के समय काफी पसंद किया गया था। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए दी।

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुआ कहा 2000 के दशक की क्रिकेट का मजा घर पर उठाइए। डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसका प्रसारण है। बोर्ड और सरकार ने मिलकर आपके लिए हाईलाइट्स दिखाने का फैसला किया है। फैंस के लिए बीसीसीआई का ये कदम काफी सराहनीय है, क्योंकि इस समय कई बड़े खेल स्थगित है। ऐसे में 2000 के समय के ये मैच फैंस में नया उत्साह भर सकते है। बता दें कि डीडी स्पोर्ट्स पर 7 से 14 अप्रैल तक कुल 20 मैचों की हाईलाइट्स प्रसारित की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here