पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच लीक हुआ ममता बनर्जी का ऑडियो, शुरू हुई जुबानी जंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बीच ही पश्चिम बंगाल की राजनीति पूरी तरह से बदल चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने एक ऑडियो जारी करने के बाद यह दावा किया है कि ममता बनर्जी ने उनके कार्यकर्ता से मदद करने का निवेदन किया। वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने मुकुल रॉय का एक ऑडियो जारी करके कहा है कि मुकुल रॉय चुनाव आयोग को प्रभावित करना चाहते हैं।

0
356
चित्र साभार: ट्विटर @AITCofficial

पश्चिम बंगाल में वास्तविक चुनावी खेल अब शुरू हो चुका है।पहले दौर के मतदान समाप्त हुआ है लेकिन अभी पूरे पश्चिम बंगाल में चुनाव बाकी हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने एक ऑडियो जारी किया है और उस ऑडियो में बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यकर्ता से मदद का निवेदन कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी ने भी मुकुल रॉय का एक ऑडियो जारी किया है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि मुकुल रॉय चुनाव आयोग को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं।

कल सुबह ही भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रलय पाल ने यह दावा किया था कि ममता बनर्जी के खुद उन्हें फोन किया और यह कहा कि वे उनके साथ आ जाएं तथा नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस को जिताने का काम करें।ममता बनर्जी के कथित ऑडियो जारी होने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता दिवालिया हो चुकी हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से जो ऑडियो जारी की गई है उस ऑडियो में मुकुल राय कथित तौर पर कहते हैं कि चुनाव आयोग से अनुरोध किया जाना चाहिए कि प्रशासनिक आदेश पारित करके बंगाल के किसी भी मतदाता को राज्य के किसी भी बूथ पर बूथ एजेंट होने की अनुमति दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here