अठावले ने दिया बड़ा बयान कहा, महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना बना सकते है सरकार

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्‍ट्र की राजनीति में बहुत जल्‍द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

0
538
चित्र साभार: ट्विटर @RamdasAthawale

मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद से ही ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महाराष्‍ट्र की राजनीति में बहुत जल्‍द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बीच एक बयान ने पिछले कई दिनों से चल रही सियासी चर्चाओं को और हवा दे दी है। दरअसल रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्‍ट्र में पूर्व सहयोगी भाजपा और शिवसेना समेत अन्‍य दल मिलकर एक बार फिर सरकार बना सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि इस गठबंधन के बाद मुख्‍यमंत्री पद को आधे-आधे कार्यकाल के लिए शिवसेना के साथ बांटा जा सकता है।

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम ने हमारी सभी बातों को गंभीरता से सुना। उन्‍होंने बताया कि उनकी मुलाकात मराठा आरक्षण, जीएसटी समेत कई संवदेनशील मुद्दों पर हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने साफतौर पर कहा कि यह मुलाकात निजी थी, यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि पीएम मोदी के साथ उनके अच्‍छे संबंध हैं। उन्‍होंने कहा, ‘हम भले ही राजनीतिक रूप से साथ में नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे संबंध टूट गए हैं। मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था। अगर मैं पीएम से निजी तौर पर मिलता हूं तो इसमें कुछ गलत नहीं है।’

बता दें कि शिवसेना ने अक्टूबर, 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अपने सबसे पुराने सहयोगी भाजपा के साथ नाता तोड़ लिया था। शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार बना ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here