कोरोना के चलते एक तरफ जहां इसी साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं तो इसी बीच एशिया कप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एशिया कप 2020 को रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी है।
सौरव गांगुली ने ICC की बैठक से पहले ही इस बात की जानकारी दे दी है। सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर लाइव बात करते हुए बताया, ‘एशिया कप कैंसिल कर दिया गया है जो सितंबर में होना था’। हालांकि गांगुली ने स्पष्ट तौर पर इस फैसले के पीछे के कारण को नहीं बताया।
और पढ़ें: कोरोना वायरस: एशिया कप से हटी भारतीय तीरंदाजी टीम, बैंकॉक में होना था टूर्नामेंट
स्पोर्ट्स तक के एडिटर विक्रांत गुप्ता के साथ बात करते हुए गांगुली ने आगे कहा, “यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि भारत की पहली इंटरनेशनल सीरीज कब होगी! हम हर महीने चीजों पर नजर बनाए हुए हैं और इसका आंकलन करते रहते हैं।” एशिया कप के रद्द होने के बाद अब हर किसी की नजर टी20 विश्व कप को लेकर ICC के फैसले पर टिकी है। ऐसा माना जा रहा है ICC टी20 विश्व कप को रद्द करने की घोषणा भी कर सकता है।