पंजाब में कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसान सड़कों पर हैं और अब इन्हें कानूनों को लेकर दिल्ली के सीएम तथा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर हावी हो चुके हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “राजा साहिब, आपने केंद्र के कानूनों को संशोधित किया। क्या राज्य केंद्र के कानूनों को बदल सकता है? नहीं। आपने नाटक किया। जनता को बेवकूफ बनाया। आपने जो कल कानून पास किए, क्या उसके बाद पंजाब के किसानों को MSP मिलेगा? नहीं। किसानों को MSP चाहिए, आपके फर्जी और झूठे कानून नहीं।”
राजा साहिब, आप ख़ुद मान रहे हो कि राज्य सरकार केंद्र के क़ानून नहीं बदल सकती। केंद्र सरकार आपके संशोधन मानने वाली नहीं है। तो फिर आपने कल लड्डू किस बात के बाँटे? किसानों को धोखा दिया? पहले आपने केंद्र की कमिटी में बैठकर तीनों किसान विरोधी बिल बनाकर धोखा दिया।और अब ये दूसरा धोखा? https://t.co/eB5E2AD8mD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2020
एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, “राजा साहिब, पंजाब के किसानों को धोखा मत दीजिए। अगर आप किसानों का असली भला चाहते हो तो एक MSP क़ानून पास करो कि केंद्र सरकार जितनी फसल MSP पे नहीं उठाएगी, वो फसल पंजाब सरकार MSP पे उठाएगी।”
राजा साहिब, पंजाब के किसानों को धोखा मत दीजिए। अगर आप किसानों का असली भला चाहते हो तो एक MSP क़ानून पास करो कि केंद्र सरकार जितनी फसल MSP पे नहीं उठाएगी, वो फसल पंजाब सरकार MSP पे उठाएगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2020
इस पर मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा, ” आप नेता की टिप्पणी उनकी ‘अज्ञानता’ को दिखाती है और उन्हें आश्चर्य नहीं है क्योंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है। सिंह ने केजरीवाल से पूछा, ‘आप किसानों के साथ है या उनके खिलाफ।’ चंडीगढ़ में सिंह ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य हो रहा है कि विधानसभा में उन्होंने (शिअद और आप) विधेयक के पक्ष में बोला और अब कुछ और बोल रहे हैं।’ सिंह ने कहा, ‘यह उनके दोहरे मानदंड को दिखाता है। ”
Your reaction smacks of total ignorance @ArvindKejriwal though I can't blame you as Delhi is not really a state. But I expected you to do home work before rushing to react to my remarks, that were made in interest of farmers, who I thought you might have some concern for. (1/3)
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 21, 2020