अगले ऑस्कर अवार्ड्स के लिए भारत की ओर से ‘गली बॉय’ का नाम तय, रणवीर और आलिया ने फेडरेशन को कहा शुक्रिया

0
200

शनिवार को इंडियन फिल्म फेडरेशन ने साल 2020 में होने वाले 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए फिल्म का चयन कर लिया है। फरवरी में रिलीज़ हुई जोया अख्तर द्वारा निर्मित फिल्म ‘गली बॉय’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आए थे।

इस साल उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और बधाई हो समेत 27 फिल्में भारत की ओर से ऑस्कर की रेस में शामिल थीं, जिनमें सर्वसम्मति से गली बॉय का चयन किया गया। गली बॉय का नाम तय होने के बाद रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म फेडरेशन को धन्यवाद दिया है।

इस फिल्म में मुराद नाम के एक लड़के का जीवन दिखाया गया है, जो बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। किस तरह वह अपनी काबीलियत के दम पर अपना नाम रोशन करता है, इसी की कहानी फिल्म में दिखाई गई थी। यह फिल्म पहले ही कुछ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल्स में अपना जलवा बिखेर चुकी है। फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलैक्शन लगभग 165 करोड़ रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here