राहुल गांधी को भारतीय राजदूत का जवाब, हाऊडी मोदी पर किसी भारतीय टैक्सपेयर का पैसा खर्च नहीं हुआ

0
180

कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्टन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस खास कार्यक्रम के लिए भारतीय समुदाय के अलावा पूरा अमेरिका काफी उत्साहित हैं। हाऊडी मोदी नाम के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। हाऊडी मोदी शो की शुरुआत से पहले अमेरिका में मौजूद भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि पीएम मोदी के लिए होने वाले इस कार्यक्रम में किसी भी टैक्सपेयर का कोई पैसा नहीं लगा है।

दरसअल हाऊडी मोदी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा को घेरते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था ‘शेयर बाजार में उछाल के लिए प्रधानमंत्री कुछ भी करने को तैयार हैं, वो भी तब जब उनका #HowdyIndianEconomy का उत्सव चल रहा है। हाउडी मोदी कार्यक्रम दुनिया का सबसे महंगा इवेंट होने वाला है, जिस पर 1.4 लाख करोड़ रूपये ख़र्च किए जा रहे हैं।’

राहुल गांधी के इसी बयान के बाद हर्षवर्धन ने बताया है कि हाऊडी मोदी कार्यक्रम के लिए फंड भारतीय समुदाय देने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के लिए यह गर्व का क्षण है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here