इस भयंकर संक्रमण काल में जहां लोगों को एक साथ आकर देश की व्यवस्थाओं में योगदान देना चाहिए। उसी दौर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर निकल कर तोड़फोड़ मचा रहे हैं। दरअसल यह कांग्रेस के कार्यकर्ता एक कंपनी के विज्ञापन से नाराज हैं जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी के किरदारों को दर्शाया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जान बूझकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का मजाक बनाया गया है। इस विज्ञापन को लेकर मुंबई के अंधेरी (ईस्ट) पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्टोरिया फूड्स कंपनी के हालिया विज्ञापन को लेकर कंपनी के मुंबई कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। मुंबई कांग्रेस महासचिव नितिन सावंत के नेतृत्व में मुंबई कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता स्टोरिया फूड्स के कार्यालय गए और कार्यालय के फर्नीचर में तोड़फोड़ की।
हालांकि यह बताया जा रहा है तोड़फोड़ करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इस संक्रमण काल में जहां कार्यकर्ताओं को अपनी देशभक्ति और पार्टी भक्ति लोगों की सेवा करके दिखाना चाहिए उस समय में यह लोग सड़कों पर उतर कर दंगा फसाद जैसी स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहां पर संक्रमण सबसे तेजी के साथ फैला है और यहीं पर संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा मृत्यु हो रही हैं।
यह है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि स्टोरिया फूड्स ने हाल ही में एक विज्ञापन रिलीज किया है, रिया फूड्स के चॉकलेट शेक प्रोडक्ट के लिए बनाई गई इस विज्ञापन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तरह दिखने वाले दो किरदारों को शामिल किया गया है। इसमें राहुल गांधी का किरदार निभाने वाला एक्टर आकर अपनी मम्मी से कहता है,”मम्मी मैं एक ऐसी मशीन बनाऊंगा, जिसमें इधर से घास डालेंगे, तो उधर से दूध निकलेगा।’ इसके जवाब में सोनिया गांधी किरदार में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस कहती है कि उसे मशीन नहीं गाय कहते हैं। इसके बाद इस विज्ञापन में प्रोडक्ट की खासियत बताई गई है। इस विज्ञापन को राहुल गांधी के एक ओर से आलू डालो और दूसरी ओर से सोना निकलेगा जैसे बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।