नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध को लेकर दिल्ली के जामिया इलाके से राजघाट तक हुए मार्च के दौरान फायरिंग की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी। ट्वीट के जरिये अमित शाह ने ये बात कही। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि ‘आज दिल्ली में गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
आज दिल्ली में हुयी फायरिंग की घटना की जाँच दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, श्री प्रवीर रंजन को सौंपी है, वो समग्रता से इस पूरी घटना की जाँच करेंगे।
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020
गौरतलब है कि हाल ही में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। जिसके चलते जामिया इलाके से राजघाट तक मार्च निकाला गया। इसी मार्च के दौरान एक नाबालिक ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक छात्र भी घायल हो गया। घायल छात्र जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का छात्र बताया जा रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी दिल्ली में हुई इस घटना पर मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने इस घटना का जिम्मेदार मोदी सरकार को ठहराया है।
आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुयी है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020