लखनऊ में बोले अमित शाह, ‘जिसको विरोध करना है कर ले, लेकिन CAA वापस नहीं होगा’

0
589

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ (Lucknow) पहुंच कर एक बार फिर विपक्षी पार्टियों को अपने निशाने पर लिया। नागरिकता कानून के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस कानून के प्रति लोगों को लगातार गुमराह किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा से यही दोहराया है कि इस कानून में किसी की भी नागरिकता छीने जाने का कोई प्रावधान नहीं है।

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि ‘सीएए पर विरोधी पार्टियां दुष्प्रचार करके भ्रम फैला रही हैं, इसीलिए भाजपा जन जागरण अभियान चला रही है। यह देश को तोड़ने वालों के खिलाफ जन जागृति का अभियान है। नरेन्द्र मोदी सीएए लेकर आए हैं। कांग्रेस, ममता बनर्जी, अखिलेश, मायावती, केजरीवाल सभी इस बिल के खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं। (Lucknow)

इसके साथ ही अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सरकार किसी भी हाल में इस कानून को वापस लेने के मूड में नहीं है। कश्मीरी पंडितो का उदाहरण देते हुए अमित शाह ने कहा ‘जब कश्मीर से लाखों कश्मीरी पंडितों को भगा दिया गया था, तो इनका मानवाधिकार कहां गया था। जिसको विरोध करना है कर ले, लेकिन CAA वापस नहीं होगा।

Image Source: Tweeted by @AmitShah

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here