CAA पर अमित शाह की दो टूक, कहा- भाजपा अपने फैसले से एक इंच पीछे नहीं हटेगी

0
422

नागरिकता कानून को लेकर लोगों में फैले भ्रम को दूर करने के लिए केंद्र सरकार इन दिनों जागरूकता अभियान चला रही है। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने जोधपुर में नागरिकता जागरूक अभियान को लेकर हुई विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान विपक्ष को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने देशभर में नागरिकता कानून के समर्थन में विशाल जनजागरण अभियान का आयोजन किया है। आखिर ये आयोजन क्यों करना पड़ा? क्योंकि जिस कांग्रेस को वोट बैंक की राजनीति करने की आदत पड़ गई है, उसने इस कानून का दुष्प्रचार किया है।

शाह ने आगे कहा – आज कांग्रेस, ममता दीदी, बसपा, सपा, बसपा, केजरीवाल और सारे कम्युनिस्ट CAA (citizenship amendment act) का विरोध कर रहे हैं। मैं इन सभी पार्टियों को चुनौती देता हूं कि कहीं पर भी बहस के लिए आ जाओ। चाहे सभी विपक्षी पार्टियां नागरिकता कानून के खिलाफ एक हो जाएं लेकिन भाजपा अपने इस फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटने वाली। उन्होंने कहा मैं राहुल बाबा को चुनौती देता हूं कि अगर उन्होंने नागरिकता कानून (citizenship amendment act) पढ़ा है तो बहस के लिए आ जाओ और अगर नहीं पढ़ा तो मैं इटली में इसका अनुवाद करके भेज देता हूं। इसको पढ़ लीजिएगा।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here