दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पहली बार अपना बयान दिया है। साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिए गए गलत बयानों को भी अमित शाह ने अपनी सबसे बड़ी गलती करार दिया है। हाल ही में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे अमित शाह ने कहा कि भाजपा नेताओं को ‘गोली मारो’ और ‘भारत-पाकिस्तान मैच’ जैसे बयान नहीं देने चाहिए थे। अमित शाह ने कहा कि हम सिर्फ हार या जीत के लिए चुनाव नही लड़ते हैं। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो अपनी विचारधारा के विस्तार में विश्वास रखती है।
उन्होनें कहा ‘हो सकता हो कि पार्टी नेताओं द्वारा दी गई हेट स्पीच से पार्टी को नुकसान हुआ हो। जब से मैं राष्ट्रीय राजनीति में आया हूं, तब से मैं जी जान से चुनाव लड़ता रहा हूं। दिल्ली चुनाव में कोई पहली बार परिणाम विपरीत नहीं आए हैं, कई बार विपरीत परिणाम आए हैं, तब भी इतनी ही जी जान से मैंने काम किया। जो भी व्यक्ति नागरिकता कानून पर उनसे चर्चा करना चाहता है, वह उनके कार्यालय से वक्त ले सकता है। हम उन्हें तीन दिन के अंदर वक्त देंगे।‘
Image Source: Tweeted by @BJP4India