महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले अमित शाह, CM पद देकर समर्थन लेना खरीद-फरोख्त की राजनीति

0
1073

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से चल रही राजनीति ड्रामे की पिक्चर अब साफ होती दिखाई दे रही है। जल्द ही सीएम की कुर्सी पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विराजमान होते दिखाई देंगे। महाराष्ट्र को तो नया मुख्यमंत्री मिल जायेगा लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुए सियासी ड्रामे ने भाजपा को सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। अजित पवार के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का दावा करने वाली भाजपा चारो तरफ से आलोचना झेल रही है। लेकिन इसी बीच अमित शाह ने भाजपा सरकार पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है।

एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा 100 सीटों वाला गठबंधन 56 सीट वाली पार्टी को मुख्यमंत्री पद दे रहा है ये खरीद फरोख्त नहीं तो और क्या है? बीजेपी अध्यक्ष ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पद का लालच देकर समर्थन लेना खरीद-फरोख्त नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि वे शरद पवार और सोनिया गांधी से कहना चाहते हैं कि वे एक बार ये बोलकर देखें कि मुख्यमंत्री उनका होगा और फिर शिवसेना का समर्थन लेकर दिखाएं।

बता दें कि मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही हैं। गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे।

Image Source: Tellyupdates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here