अमित शाह ने अपने पश्चिम बंगाल की दो दिन की यात्रा के आखिरी दिन बोलपुर में संवाददाताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि वह जितना भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करेगी, पार्टी उतनी ही मजबूती के साथ बंगाल परिश्रम करेगी।
अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी त्रिणमूल कांग्रेस इस निंदनीय घटना के कर्ता धर्ता है और इन्हीं के संरक्षण में जेपी नड्डा पर हमला हुआ था।
जिंदगी में नहीं देखा ऐसा रोड शो: शाह
रोड शो में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ”मैंने कई रोड शो किए हैं, लेकिन पूरी जिंदगी में इस तरह का रोड शो नहीं देखा है। यह पीएम मोदी की ओर बंगाल के लोगों का प्यार दिखाता है।”
आपको बता दे कि,अमित शाह ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को टीएमसी के साथ-साथ लेफ्ट को भी बड़ा झटका दिया। कल शाह की मौजूदगी में करीब दस विधायकों ने भगवा झंडा थामा।
तृणमूल कांग्रेस से एक दिन में सर्वाधिक नेताओं के पार्टी छोड़ने के घटनाक्रम में शनिवार को दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी और पांच विधायकों एवं एक सांसद समेत 34 अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। तृणमूल नेताओं के अलावा माकपा के दो विधायकों, भाकपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक ने भी भाजपा का दामन थाम लिया।