अमित शाह ने पूछा ‘आप देश के साथ या शाहीन बाग के? तो कपिल सिब्बल ने दिया ये जवाब

0
394

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनैतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप की शुरुआत हो चुकी है। वहीं अब चुनावी तारीख के पास आते ही इन पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी दिलचस्प होती जा रही है। कोई भी पार्टी एक दूसरे को किसी भी मौके पर घेरने से चूंकना नहीं चाहती। इन दिनों केंद्रीय मंत्री अमित शाह दिल्ली की राजनीति में काफी सक्रीय नजर आ रहे हैं। अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली की जनता से पूछा था कि वह देश के साथ है या फिर शाहीन बाग के। इस पर अब कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पलटवार किया है। सिब्बल ने कहा कि हम राष्ट्र के साथ हैं और आपकी पार्टी राष्ट्र नहीं है।

सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘अमित शाह पूछते हैं कि आप देश के साथ हैं या शाहीन बाग के? हमने फैसला किया है कि हम देश के साथ हैं। हम आपके साथ नहीं हैं। आप केवल सरकार हैं जो लोगों की चिंताओं से दूर है और आपकी पार्टी देश नहीं है।‘

गौरतलब है कि अमित शाह ने दिल्ली में एक सभा के दौरान दिल्ली की जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली वालों का एक वोट ये तय करेगा कि वो शाहीन बाग के साथ है या देश विरोधी ताकतों को जेल भेजने वाली सरकार के साथ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here