दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनैतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप की शुरुआत हो चुकी है। वहीं अब चुनावी तारीख के पास आते ही इन पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी दिलचस्प होती जा रही है। कोई भी पार्टी एक दूसरे को किसी भी मौके पर घेरने से चूंकना नहीं चाहती। इन दिनों केंद्रीय मंत्री अमित शाह दिल्ली की राजनीति में काफी सक्रीय नजर आ रहे हैं। अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली की जनता से पूछा था कि वह देश के साथ है या फिर शाहीन बाग के। इस पर अब कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पलटवार किया है। सिब्बल ने कहा कि हम राष्ट्र के साथ हैं और आपकी पार्टी राष्ट्र नहीं है।
सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि ‘अमित शाह पूछते हैं कि आप देश के साथ हैं या शाहीन बाग के? हमने फैसला किया है कि हम देश के साथ हैं। हम आपके साथ नहीं हैं। आप केवल सरकार हैं जो लोगों की चिंताओं से दूर है और आपकी पार्टी देश नहीं है।‘
Amit Shah says you decide :
Are you with the :
Nation
or
Shaheen BaghWe have decided
We are with the nation
We are not with you
You are only government ( far removed from peoples concerns )
and
Your Party is not the nation— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 31, 2020
गौरतलब है कि अमित शाह ने दिल्ली में एक सभा के दौरान दिल्ली की जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली वालों का एक वोट ये तय करेगा कि वो शाहीन बाग के साथ है या देश विरोधी ताकतों को जेल भेजने वाली सरकार के साथ हैं।