गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, बाढ़ग्रस्त बिहार को 400 करोड़ की मदद देगी केंद्र सरकार

0
266
Alt Text

बिहार बाढ़ पीड़ितो को गृह मंत्री अमित शाह ने 400 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। हाल ही में अमित शाह ने बिहार (Bihar) व कर्नाटक (Karnataka) में बाढ़ से बिगड़े हालात को लेकर हाई लेवल की बैठक बुलाई। यह राशि राहत व बचाव के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फंड (NDRF) से एसडीआरएफ को दी जानी है। केंद्र सरकार ने जो अतिरिक्त वित्तीय मदद प्रदान करने का ऐलान किया है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा राहत से बिहार के लिए 400 करोड़ रुपये और कर्नाटक के लिए 1,200 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने को स्वीकृति दे दी है।

बता दें कि बिहार के कुल 13 जिलों में आई बाढ़ के बाद राज्य सरकार ने बाड़ क्षेत्र का आंकलन करने आई विशेष टीमों को पत्र सौंप कर 27 सौ करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से फिलहाल 400 करोड़ की वित्तीय सहायता का ही ऐलान किया गया है। वहीं इसके अलावा सिक्किम सरकार ने भी बिहार को मदद देने का ऐलान किया था। सिक्किम के मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बिहार को 25 लाख रुपये की सहायता दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here