इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री और मुख्य चुनाव आयुक्त से की बड़ी अपील, कहा : टाल दिए जाएं चुनाव

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों को टाल दिया जाए।

0
101

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा से अनुरोध किया है कि चुनावों को डालने पर विचार किया जाए। कोर्ट ने अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए राजनीति पार्टियों की तरफ से भीड़ एकत्रित कर चुनावी रैलियों पर रोक लगाएं। राजनीतिक पार्टियों से कहा जाय कि वह चुनाव प्रचार टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से करें। प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट जज ने कहा कि वह पार्टियों की चुनावी सभाएं और रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है। यह आदेश जस्टिस शेखर कुमार यादव ने उत्तर गिरोहबंद कानून के तहत जेल में बंद आरोपी संजय यादव की जमानत मंजूर करते हुए दिया है। संजय यादव के खिलाफ इलाहाबाद के थाना कैंट एरिया में मुकदमा दर्ज है।

हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए कहा कि आज इस न्यायालय के समक्ष लगभग चार सौ मुकदमें सूचीबद्ध हैं। इसी प्रकार से रोज मुकदमें इस न्यायालय के समक्ष सूचीबद्व होते हैं जिसके कारण अधिक संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित होते हैं और उनके बीच किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंस नहीं होती है। अधिवक्ता आपस में सट कर खड़े होते हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो सकती है। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पहले ही जताई जा चुकी है।

कई देशों में लगाया जा चुका है लॉकडाउन

हाईकोर्ट ने कहा कि न्यूज़ पेपर के अनुसार 24 घण्टें में छः हजार नये मामले मिले हैं और 318 लोगों की मौतें हुई है और यह समस्या रोज बढ़ती जा रही है। इस भयावह महामारी को देखते हुए चीन, नीदरलैण्ड, आयरलैण्ड, जर्मनी, स्कार्टलैण्ड जैसे देशों ने पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लगा दिया है। ऐसी दशा में महानिबन्धक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद से आग्रह है कि वह इस विकट स्थिति से निपटने के लिए नियम बनायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here