उत्तराखंड सरकार के सभी मंत्री जेपी नड्डा को बताएंगे अपनी परफॉर्मेंस, उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर तय किया गया कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 4 दिसंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे और यहां पर 4 दिन तक कार्यक्रमों में शरीक होंगे। यह बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार के सभी मंत्री अपने विभाग की परफॉर्मेंस को नड्डा के सामने रखेंगे।

0
451
चित्र साभार: ट्विटर @JPNadda

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 4 दिसंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे। वह सबसे पहले हरिद्वार में साधु संतों के साथ रहेंगे और उसके बाद 3 दिनों तक देहरादून रहकर पार्टी तथा सरकार के बारे में चर्चा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने उत्तराखंड सरकार के मंत्री अपने-अपने विभागों की परफॉर्मेंस को प्रस्तुत करेंगे। क्योंकि कुछ समय पश्चात ही उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होना है और आम आदमी पार्टी भी इस बार उत्तराखंड चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाली है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सोमवार को बताया कि संगठनात्मक बैठक के पहले दिन नड्डा मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सहयोगियों की बैठक लेंगे।

हम आपको बता दें जेपी नड्डा 04 दिसंबर को हरिद्वार में संत समाज के साथ मुलाकात और बैठक करेंगे। इसके पश्चात नड्डा 05 दिसंबर को सीएम और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक, कोर कमेटी बैठक और प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 06 दिसंबर को कार्यालय-विभागों की बैठक, प्रदेश पदाधिकारी-महामंत्री, सांसद, विधायक, मोर्चा संयोजक और सह संयोजक एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक, मंडल स्तर व ऊपर के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे। और अंतिम दिन 07 दिसंबर को एक बूथ समिति की बैठक प्रेसवार्ता, एक मंडल की बैठक और सोशल मीडिया वॉलेंटियर संग बैठक करने के पश्चात वे दोबारा दिल्ली लौट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here