अमित शाह के बयान पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

0
571

लखनऊ | नागरिकता क़ानून को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमित शाह पर जवाबी हमला बोला है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि, “एक बाबा कम थे जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए इन ढोंगी बाबा ने जिस तरह से जनता के साथ छल किया है इसकी वजह से CAA पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ नहीं डालेगी।”

इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ के मंच से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा था कि, “अखिलेश जी, ध्यान देकर सुन लो। हमें गाली दो या फिर मेरी पार्टी को, तो चलेगा। लेकिन अगर भारत माता को गाली दी तो फिर जेल भेज दूंगा।”

केंद्रीय मंत्री अमित शाह CAA के समर्थन में रैली करने के लिए लखनऊ पहुँचे थे। अपनी रैली में उन्होंने अखिलेश यादव के लिए कहा कि वो CAA पर दो मिनट भी नहीं बोल सकते।

आपको बता दें कि CAA के समर्थन में बीजेपी के बड़े नेता देश भर में सभाएं कर रहे हैं। बिहार के वैशाली में रैली करनें के बाद अमित शाह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी रैली करने के लिए पहुँचे। अमित शाह की इस रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे।

Image Source: Tweeted by @yadavakhilesh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here