बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर बोले अखिलेश यादव, “लोकतंत्र में इतना बड़ा धोखा किसी के साथ नहीं हुआ”

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि बिहार की जनता के साथ भाजपा ने धोखा किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को जनता का समर्थन था,पूरा समर्थन जनता का उनके साथ था,सीटें भी लगभग जीत गए थे इतना बड़ा धोखा लोकतंत्र में किसी के साथ नहीं हुआ है।

0
403

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार और पूरे देश में राजनीति तेज हो चुकी है। पूरे देश के विपक्षी नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि ईवीएम की गड़बड़ी के चलते राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महा गठबंधन के बीच सीटों का थोड़ा फासला रह गया । वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव भी अपनी पुरानी आदतों पर उतर आए हैं और उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर विवादित बयान दे दिया है! उन्होंने कहा, “महागठबंधन को जनता ने समर्थन दिया था पूरा समर्थन जनता का उनके साथ था, सीटें भी लगभग जीत गए थे, लेकिन इतना बड़ा धोखा लोकतंत्र में किसी के साथ नहीं हुआ होगा! जितना बड़ा धोखा भाजपा ने वहां के लोगों के साथ किया है और महागठबंधन को बेईमानी से हराया है।”

इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव में भाजपा पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा था, “लोकतंत्र में भरोसा करने वाले इन नतीजों से दुखी हैं। बिहार में एनडीए को केवल 13 से 14 हजार वोट ज्यादा मिले थे । लेकिन उन्होंने पता नहीं क्या तिकड़म लगाया और सब पलट दिया?” अखिलेश ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “यूपी विधानसभा उपचुनाव पर भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए बड़े से निचले स्तर तक के अधिकारियों का इस्तेमाल किया!” उन्होंने कहा, “कोविड-19 की वैक्सीन तो जल्द आएगी ही, भाजपा के खिलाफ भी वैक्सीन आने वाली है!..” समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, ” ऐसा चुनाव मैंने कभी नहीं देखा तेजस्वी जीत जीत गए!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here