बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार और पूरे देश में राजनीति तेज हो चुकी है। पूरे देश के विपक्षी नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि ईवीएम की गड़बड़ी के चलते राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महा गठबंधन के बीच सीटों का थोड़ा फासला रह गया । वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव भी अपनी पुरानी आदतों पर उतर आए हैं और उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर विवादित बयान दे दिया है! उन्होंने कहा, “महागठबंधन को जनता ने समर्थन दिया था पूरा समर्थन जनता का उनके साथ था, सीटें भी लगभग जीत गए थे, लेकिन इतना बड़ा धोखा लोकतंत्र में किसी के साथ नहीं हुआ होगा! जितना बड़ा धोखा भाजपा ने वहां के लोगों के साथ किया है और महागठबंधन को बेईमानी से हराया है।”
Visit to Etawah pic.twitter.com/PYJVYrI0X7
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2020
इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव में भाजपा पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा था, “लोकतंत्र में भरोसा करने वाले इन नतीजों से दुखी हैं। बिहार में एनडीए को केवल 13 से 14 हजार वोट ज्यादा मिले थे । लेकिन उन्होंने पता नहीं क्या तिकड़म लगाया और सब पलट दिया?” अखिलेश ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “यूपी विधानसभा उपचुनाव पर भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए बड़े से निचले स्तर तक के अधिकारियों का इस्तेमाल किया!” उन्होंने कहा, “कोविड-19 की वैक्सीन तो जल्द आएगी ही, भाजपा के खिलाफ भी वैक्सीन आने वाली है!..” समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, ” ऐसा चुनाव मैंने कभी नहीं देखा तेजस्वी जीत जीत गए!”