अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने की सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग, गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने सोमवार को एक पत्र प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख को सौंपा। जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने इस पत्र को ट्विटर पर भी ट्वीट किया।

0
467

सुशांत सिंह की आत्महत्या का मामला अभी सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पहले ही इस मामले की सीबीआई जांच से इनकार कर दिया था। इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने गृह मंत्री अनिल देशमुख को एक पत्र लिखकर उनसे इस मामले में न्याय की मांग की है।

पार्थ ने इस पत्र में लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पार्थ ने इस पत्र को जारी करते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सही जांच होनी चाहिए। यह पूरे देश की विशेषकर युवाओं की भावनाएं हैं। मैंने गृह मंत्री अनिल देशमुख से राष्ट्रीय भावना को ध्यान में रखते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।”

पार्थ पवार ने गृह मंत्री अनिल देशमुख को जो पत्र सौंपा उस पत्र में पार्थ ने लिखा, “अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असमय मृत्यु से पूरे देश में शोक है। सुशांत सिंह की मौत उन सभी भारतीय युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं की मौत को दर्शाती है जो इन्हें पूरा करने के लिए मुंबई आए थे। मुझे कई ईमेल, फोन कॉल्स और संदेश बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के युवाओं की ओर से आए हैं। अपने देश के युवाओं की आवाज पर मैं केंद्रीय जांच ब्यूरो को यह जांच सौंपने का आग्रह करता हूं।”

गृह मंत्री अनिल ने किया था सीबीआई जांच से इनकार

पार्थ पवार के इस ज्ञापन से पहले ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले की सीबीआई जांच से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, “मुंबई पुलिस इतनी सक्षम है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सकती है। मुंबई पुलिस ने बहुत सारे लोगों से इस मामले में पूछताछ भी की है और बहुत सारे लोगों का बयान भी दर्ज किया है। मुंबई पुलिस लगातार सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच कर रही है। हमारे अधिकारी इस मामले की निष्पक्ष जांच करने में सक्षम है।”

Image Source: Tweeted by @parthajitpawar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here