एनसीपी के एजेंडे से अलग दिखाई दिए अजीत पवार, EVM के समर्थन में बोले, “सही आंकड़े दिखाती है मशीन!”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ईवीएम के मुद्दे पर अपनी पार्टी से अलग दिखाई दे रहे हैं। अजीत पवार ने कहा है कि मैं अपने निजी अनुभव से कह सकता हूं कि यह मशीन सही सही आंकड़े दिखाती है। अजित पवार का यह बयान शरद पवार के बयान से अलग दिखाई पड़ता है।

0
402

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने ईवीएम के मुद्दे पर कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सही आंकड़े दिखाती है। मैं अपने निजी अनुभव से कह सकता हूं ये मशीन उचित मतदान सुनिश्चित करती है। अजीत पवार का यह बयान उनकी पार्टी की लाइन से अलग दिखाई पड़ता है। अजित पवार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ईवीएम पराजित उम्मीदवारों को हार का ठीकरा मशीन पर डालने का अवसर प्रदान करता है। बारामती विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले पवार ने कहा, मैंने छह से सात चुनाव ऐसे लड़े हैं, जिनमें ईवीएम का इस्तेमाल हुआ है। यह मशीन उचित मतदान को सुनिश्चित करती है और सही संख्या दर्शाती है।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इससे कुछ समय पहले ही कहा था कि कुछ चुनावों में मतदाताओं को ईवीएम के अलावा मतपत्र से मतदान करने का विकल्प देने संबंधी कानून बनाने के लिए यदि कोई सुझाव दिया जाता है तो राज्य मंत्रिमंडल उस पर चर्चा करने के बाद निर्णय लेगा।दरसल उनका यह बयान तब आया है,जब 2 दिन पहले तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने विधानसभा से आग्रह किया है कि विधानसभा तथा स्थानीय निकाय चुनावों में मतदाताओं को ईवीएम के अलावा बैलट पेपर का ऑप्शन भी देना चाहिए।

नाना पटोले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीत पवार ने कहा “यदि कोई सुझाव आता है तो मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य उस पर चर्चा कर अंतिम निर्णय लेंगे। हम चर्चा करने के बाद निर्णय लेंगे।” पवार ने कहा कि ईवीएम से कागज और पैसे की बचत होती है इसलिए मतपत्रों का इस्तेमाल बंद हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here