कई दिनों बाद केंद्र सरकार के समर्थन में आए संजय राऊत, बोले, “महबूबा-अब्दुल्ला के खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई”

संजय राऊत ने तिरंगे के विरोध और चीन की मदद में से कश्मीर में धारा 370 लागू कराने के संबंध में बयान देते हुए महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि तिरंगा फहराने से रोकना भी राष्ट्रद्रोह है।

0
360

लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर के नेताओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दरअसल कुछ समय पहले महबूबा मुफ्ती ने यह बयान दिया था, “मैं तब तक तिरंगा नहीं उठाऊंगी, जब तक जम्मू कश्मीर के स्थानीय झंडे को मान्यता प्रदान नहीं की जाती।” वहीं दूसरी तरफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, “चीन की मदद से धारा 370 को पुनः कश्मीर में वापस लाया जा सकता है।” इस पर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा, “अगर महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और बाकी लोग कश्मीर में चीन की मदद से धारा 370 लगाना चाहते हैं। तो फिर केंद्र सरकार को बड़े कदम उठाने होंगे। कश्मीर में तिरंगा फहराने की कोशिश में लगे किसी भी शख्स को रोका जाता है तो मैं उसे राष्ट्र-द्रोह कहूंगा।”

यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना चाहिए? शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “हमने पहले भी यह कहा है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए। सरकार अगर ऐसा कुछ लाती है तो हम इस संबंध में फैसला भी लेंगे।” वहीं दूसरी तरफ महबूबा मुफ्ती के इस बयान से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो गए और पीडीपी से तीन नेताओं ने इस्तीफा भी दे दिया। महबूबा मुफ्ती को तीन नेताओं ने पत्र लिखते हुए उनके बयान पर नाराजगी जताई।

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here