हरियाणा की रहने वाली और मशहूर नृत्यिका सपना चौधरी मां बनने के बाद पहली बार फेसबुक इंस्टाग्राम पर लाइव आयीं। उनका यह लाइव करीब 25 मिनट तक चला। उन्होंने इस लाइव में कहा, ” मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं और अपने फैंस के बीच वापस आ गई हूं… रही बात फ्यूचर प्लान की तो जब तक मेरे फैंस मुझे देखते रहेंगे, मैं उन्हें देखती रहूंगी।जब फैंस देखना बंद कर देंगे मैं भी दिखना बंद हो जाऊंगी। ” सपना चौधरी ने कहा, “मैं अपने काम को लेकर बेहद सीरियस हूं और मुझे पता है कि मेरे काम से कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है… यह मैं हमेशा याद रखूंगी और याद रखती हूं…इसलिए मैं काम करती रहूंगी और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहूंगी…मैंने खुद का अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है, जिसका नाम है “देसी क्वीन सपना चौधरी” जिसे आप सभी सब्सक्राइब करें!.. मैं आप सभी के लिए बहुत कुछ नया लाऊंगी जिसकी प्लानिंग हो गई है…”
मशहूर डांसर सपना चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा,” केजरीवाल ने दिवाली के दिन अक्षरधाम मंदिर में अपने मंत्रियों विधायकों और उनके परिवारों के साथ पूजा की। हजारों की तादात में भीड़ जमा दी 100 से ज्यादा कलाकार मौजूद थे। तो क्या वहां कोरोना नहीं फैला? बस स्टैंड पर मार्केट में कोरोना नहीं फैला? जब लोग मास्क नहीं लगाते, सड़क पर चलते समय सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखते, तब क्या कोरोनावायरस नहीं फैलता? सपना चौधरी ने आरोप लगाया क्या सिर्फ शादियों से ही कोरोना फैलता है? केजरीवाल को एहसास भी नहीं होगा कि एक शादी पता नहीं कितने लोगों को रोजगार देती है?कई कलाकार खुदकुशी करने की कगार पर खड़े हैं।क्योंकि रोजगार नहीं है गरीबों को राशन मिल रहा है। अच्छी बात है सरकार इस दिशा में बहुत अच्छा काम कर रही है ।लेकिन मैं केजरीवाल की सराहना करती हूं लेकिन मध्यमवर्ग क्या करें कहा जाए? ”
चौधरी ने कहा कि मध्यम वर्ग के लोग प्रतिदिन की दिहाड़ी पर काम करते हैं लेकिन 50 की गैदरिंग में क्या कमाई होगी? क्या केजरीवाल उन लोगों के घर जाकर उनके हालात देख सकते हैं… रोजगार नहीं है उनके पास खाने का सामान नहीं है… इवेंट इंडस्ट्री सिर्फ 3 महीने काम और हजारों को रोजगार मिलता है लेकिन केजरीवाल बताएं कि वह अब क्या करें?उनके साथ नाइंसाफी हो रही है और इसीलिए मैं लाईव आयी हुँ!..
Image Source: Tweeted by @sapnadesiqueen