बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार भाजपा और महागठबंधन की पार्टियों के बीच तीखी नोकझोंक चल रही है इसी भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राजनीति को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की रक्षक बन गई है चौधरी ने कहा बिहार में भाजपा के लिए राजपूत मामला इच्छित परिणाम देने में नाकाम रहा लेकिन अब एनसीबी उसके लिए रक्षक साबित हो सकती है उन्होंने कहा सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय अब परिदृश्य से बाहर हैं अब सारा ध्यान एनसीबी पर है। अभी अधीरंजन ने तंज़ करते हुए ट्वीट किया, “एनसीबी किस चीज की जांच कर रही है? अभी तक कितना मादक पदार्थ बरामद किया गया है? क्या इस मामले में किसी आतंकी का हाथ है? बोगस कम से कम गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून और एनएसए को लगाना ही चाहिए। “
लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा लोग जानना चाहते हैं कि सुशांत राजपूत की आत्महत्या का जिम्मेदार कौन है कौन अपराधी है? लेकिन राजनीतिक मूर्खता जारी है !चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर, 7 नवंबर को होंगे मतदान की गिनती 10 नवंबर को होगी। अधीर ने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान ऐसे समय किया गया है जैसे कि यह बहुत जरूरी है यह मादक पदार्थों की खोज नहीं हो रही है निश्चित रूप से एक देनी राजनीति खेल चल रहा है। बिहार चुनाव के लिए नई सनसनी की आवश्यकता है। यह भाजपा की राजनीतिक और वैचारिक दिवालियापन का शानदार उदाहरण है।
Image Attribution: Ministry of Railways / GODL-India