अधीर रंजन चौधरी ने कसा भारतीय जनता पार्टी पर तंज, NCB जांच बीजेपी के लिए बनी रक्षक

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच बिहार चुनाव से पहले भाजपा की रक्षक बन चुकी है।

0
731

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार भाजपा और महागठबंधन की पार्टियों के बीच तीखी नोकझोंक चल रही है इसी भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राजनीति को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की रक्षक बन गई है चौधरी ने कहा बिहार में भाजपा के लिए राजपूत मामला इच्छित परिणाम देने में नाकाम रहा लेकिन अब एनसीबी उसके लिए रक्षक साबित हो सकती है उन्होंने कहा सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय अब परिदृश्य से बाहर हैं अब सारा ध्यान एनसीबी पर है। अभी अधीरंजन ने तंज़ करते हुए ट्वीट किया, “एनसीबी किस चीज की जांच कर रही है? अभी तक कितना मादक पदार्थ बरामद किया गया है? क्या इस मामले में किसी आतंकी का हाथ है? बोगस कम से कम गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून और एनएसए को लगाना ही चाहिए। “

लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा लोग जानना चाहते हैं कि सुशांत राजपूत की आत्महत्या का जिम्मेदार कौन है कौन अपराधी है? लेकिन राजनीतिक मूर्खता जारी है !चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर, 7 नवंबर को होंगे मतदान की गिनती 10 नवंबर को होगी। अधीर ने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान ऐसे समय किया गया है जैसे कि यह बहुत जरूरी है यह मादक पदार्थों की खोज नहीं हो रही है निश्चित रूप से एक देनी राजनीति खेल चल रहा है। बिहार चुनाव के लिए नई सनसनी की आवश्यकता है। यह भाजपा की राजनीतिक और वैचारिक दिवालियापन का शानदार उदाहरण है।

Image Attribution: Ministry of Railways / GODL-India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here