देश में पिछले कई समय से लव जिहाद का मामला काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। इसी बीच टीवी की दुनिया से जुड़ी एक अभिनेत्री ने ट्विटर के जरिए महाराष्ट्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल यह सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री प्रीति तलरेजा है। इन्होंने कुछ सीरियलों में काम किया है, लेकिन अब वह अपने ट्वीट के कारण चर्चा में आ गई है। प्रीति ने दावा किया कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है और उन्हें इस मामले में इंसाफ चाहिए।
Because of some influence he has in department my complaint is being delayed day by day where shall we reach for help as a citizen he married me under muslim law in a maszid but now that people are denying to give me marriage certificate @CMOMaharashtra @PMOIndia @OfficeofUT
— Preity talreja (@preitytalreja) January 1, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रीति ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र गवर्नमेंट को टैग करते हुए लिखा – सर मैंने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जिन्होंने मुझे प्यार के नाम पर धोखा दिया है और मुझे इस्तेमाल किया है और मुझे यह समझाने के लिए एक नकली मुस्लिम विवाह का आयोजन किया है कि मैं आधिकारिक तौर पर उनकी पत्नी हूं और मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। बता दे प्रीति की शिकायत को पुलिस ने सुन लिया और इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, जिसके बाद प्रीति ने सोशल मीडिया के जरिए मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।
He says he's a muslim but has no documents of conversion and applies his name as abhijeet petkar
In his legal documents has been fooling me in the name of love since 3 years is it a mistake Loving and trusting someone for better future? @PMOIndia @CMOMaharashtra @ThaneCityPolice— Preity talreja (@preitytalreja) January 1, 2021
हम आपको बता दें टीवी इंडस्ट्री में लव जिहाद का मामला काफी कम देखने को मिलता है, लेकिन पिछले दिनों सिंगर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ले भी अपने ससुराल वालों पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में आया था और अब वही प्रीति नाम की एक्ट्रेस ने भी इसी मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इंसाफ मांगा है।