पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव निकट आ रहा है वहाँ राजनैतिक बयानबाजी का तेज होती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से तृणमूल कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया गया है।इस आरोप का जवाब देते हुए ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा है, “जो परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगा रहे हैं, उनके खुद के परिवार से लोग राजनीति में है…” बनर्जी ने कहा है, “मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि वह संसद में एक ऐसा बिल लेकर आयें जिसके अनुसार एक परिवार से सिर्फ एक ही शख्स को राजनीति में रहने की इजाजत होगी। मुकुल रॉय,कैलाश विजयवर्गीय, शुभेंदु अधिकारी के परिवार से कई लोग राजनीति में है। अगर बीजेपी इस बात को माने की राजनीति में एक परिवार रहेगा तो हमारे परिवार से केवल ममता बनर्जी को राजनीति में स्वीकार किया जाएगा, मैं 24 घंटे के भीतर राजनीति छोड़ दूंगा।”
इससे पहले ममता बनर्जी ने भी कुलताली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, “अगर बनर्जी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप साबित होंगे तो वह राजनीतिक रूप से फांसी लगा लेंगे दरअसल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभिषेक बनर्जी को लुटेरा कहा गया था जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया है…”
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “भाजपा एक ऐसी वॉशिंग मशीन है और उसके पास भाग रहे हैं और साफ हो रहे हैं,कुछ ऐसे लालची हैं जो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जो लोग तैयार हैं मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि जल्द ही करो, छोड़ दो… भाजपा के पास तांडव करने के अलावा और कोई काम नहीं है।” नेता जी के कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे लगने पर सीएम ममता ने कहा था, “मैं नेताजी के कार्यक्रम में गई थी लेकिन उनकी हिम्मत कैसे देखिये कुछ कट्टरपंथी मुझे चिढ़ा रहे थे… अगर उन्होंने नेताजी पर ये नारा लगाया होता तो मैं भी उन्हें सलाम करती लेकिन नहीं।”