दिल्ली प्रदेश के विधायक और आम आदमी पार्टी की नेता सोमनाथ भारती उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आए थे जहां पर उन्हें आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के कारण तथा समूहों के बीच वैमनस्यता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। जिस मामले के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है वह मामला उत्तर प्रदेश के अस्पतालों और योगी आदित्यनाथ को लेकर कथित टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ से कह दो कि वह तो जाने वाले हैं? तभी एक अज्ञात व्यक्ति हाथ में स्याही लेकर आया और सोमनाथ भारती पर उड़ेल दी। वह व्यक्ति कहता हुआ नजर आ रहा था कि योगी आदित्यनाथ कहीं नहीं जाएंगे। भारत माता की जय भारत माता की जय। ”
इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जब उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड पर राजनीतिक रोटियां सेकने आए थे तब उन पर भी एक व्यक्ति ने ऐसे ही स्याही फेंकी थी। अब इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा, “योगीजी, हमारे MLA सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे। उन पर स्याही फिंकवा दी? और फिर उन्हें ही गिरफ़्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज़्यादा ख़राब हैं क्या? कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो?स्कूल ठीक कीजिए।नहीं करना आता तो मनीष सिसोदिया से पूछ लीजिए।”
योगीजी, हमारे MLA सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे।उन पर स्याही फिंकवा दी? और फिर उन्हें ही गिरफ़्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज़्यादा ख़राब हैं क्या? कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो?स्कूल ठीक कीजिए।नहीं करना आता तो मनीष सिसोदिया से पूछ लीजिए https://t.co/ryz1xVbeFF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 11, 2021