Aamir Khan Birthday Special: जानिए आमिर के करियर की फ्लॉप फिल्मों के बारे में और ऐसी फिल्में जो उनके रिजेक्ट करने के बाद ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी

0
503

बॉलीवुड में मिस्टर परफैक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने दंगल, पीके और थ्री इडियट्स जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। 1984 में आई फिल्म होली से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आमिर खान अब तक 40 से ज्यादा फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। कई फिल्मफेयर और नैशनल फिल्म अवार्ड्स अपने नाम कर चुके आमिर खान ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। एक स्टार के करियर में उतार-चढ़ाव आना आम बात है। आज आमिर खान के जन्मदिन पर हम आपको उनकी कुछ ऐसी फिल्में बताएंगे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थीं। इन फिल्मों में से शायद आपने कुछ फिल्मों का तो नाम भी नहीं सुना होगा।

  • जवानी जिन्दाबाद (1990)
  • इसी का नाम ज़िन्दगी (1992)
  • दौलत की जंग (1992)
  • आतंक ही आतंक (1995)
  • अकेले हम अकेले तुम (1995)
  • 1947 अर्थ (1998)
  • अव्वल नम्बर (1990)
  • राख (1989)
  • धोबी घाट (2011)
  • परम्परा (1992)
  • दीवाना मुझसा नहीं (1990)

एक बड़ा स्टार होने के नाते आमिर खान को आए दिन कई फिल्मों के ऑफर्स मिलते रहते हैं। लेकिन वे ऐसे ही कोई फिल्म साइन नहीं करते। ऊनको पता है कि एक भी बुरा रोल इनकी छवि बिगाड़ सकता है। इसलिए कोई भी फिल्म साइन करने से पहले वह स्क्रिप्ट को अच्छे से समझते हैं। ऐसी भी कई मूवीज़ हैं जो इनके द्वारा रिजक्ट करने के बाद ब्लॉक बस्टर हिट रही हैं।

बडे पर्दे पर आमिर अक्सर ही लीक से हटकर फिल्म करने के लिए जाने जाते हैं। शायद इसलिए उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और हम आपके हैं कौन जैसी रोमांटिक फिल्मों को भी रिजेक्ट कर दिया था। इसके अलावा नायक, साजन, स्वदेश, जोश और डर जैसी कई फिल्में आमिर ने रिजेक्ट कर दी थीं, जो बाद में ब्लॉक बस्टर हिट साबित हुई हैं।

Image Source: Tweeted by @avigowariker

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here