आम आदमी पार्टी ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, आप नेता बोले, ‘हम भगत सिंह की तरह आवाज उठाते रहेंगे’

आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यालय से मीडिया से बातचीत। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ मीटिंग का खेल खेलना खत्म कर देना चाहिए और काले कानून कृषि बिल को वापस लेना चाहिए।

0
435

आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो लगातार अपने कारणों का ठीकरा दूसरी पार्टियों पर फोड़ती रहती है। गौतम गंभीर ने हाल ही के दिनों में ₹1 में भरपेट भोजन देने की योजना को प्रारंभ किया तो इस पर आम आदमी पार्टी के किसी नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। प्रधानमंत्री निधि सम्मान योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने दिसंबर से 2020 से 2021 की इंस्टॉलमेंट रिलीज की है। इस इंस्टॉलमेंट को लेकर आम आम आदमी पार्टी भारत सरकार पर हमलावर हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान अब लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साध रहे हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर 39 स्थित सर्किट हाउस में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को किसानों के साथ मीटिंग का खेल खेलना खत्म करना चाहिए और काले कानून कृषि बिल को वापस लेना चाहिए।

विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को किसानों का हितैषी होने का दावा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पंजाब, हरियाणा और देश के किसानों के प्रति अदा की है। बाकी सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग बयानबाजी कर रहे हैं जिनमें से कुछ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल के कुछ लोग ट्विटर पर तो सवाल पूछते हैं…प्रधानमंत्री मोदी की आंखों में आंख मिलाकर सवाल करने का मौका मिलता है तो भाग जाते हैं। लेकिन हमारे नेताओं को ज़ब मौका मिला और जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की आंखों में आंख डालकर सवाल किया तो 56 इंच की छाती वाले पीएम सवालों के जवाब क्यों नहीं दे पाए? उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक सरकार की आंखों में आंखें डाल कर सवाल करते रहेंगे। विधायक अमन ने भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि ब्रिटिश काल में भगत सिंह ने इसी असेंबली में बम फोड़ा था वैसे ही हम बुलंदी से अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here